गाजीपुर
साइबर सेल और शादियाबाद पुलिस ने ठगी के पैसे कराये वापस
शादियाबाद (गाजीपुर)। जनपद की साइबर सेल और थाना शादियाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से शिकायतकर्ता सोनू मौर्या के साथ यूपीआई द्वारा की गई 77,000 रुपये की ठगी की धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम और साइबर धोखाधड़ी रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ग्राम भदौरा, ग्राम घिनहा थाना शादियाबाद निवासी सोनू मौर्या के साथ 30 अगस्त 2025 को यूपीआई फ्रॉड हुआ था। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत प्राप्त होते ही साइबर सेल गाजीपुर और थाना शादियाबाद की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर शिकायतकर्ता सोनू मौर्या के खाते में 77,000 रुपये की धनराशि वापस करा दी।
अपनी धनराशि वापस पाकर पीड़ित ने साइबर सेल गाजीपुर और थाना शादियाबाद पुलिस टीम की सराहना करते हुए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
