गाजीपुर
एमएलसी विशाल सिंह चंचल के निर्देश पर 2 दिन में बना दिव्यांग का आयुष्मान कार्ड
गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के निर्देश पर 2 दिन में बना सुमित कुमार उपाध्याय का आयुष्मान कार्ड। बीते दिनों रविवार को जनता दरबार में एमएलसी विशाल सिंह चंचल से सुमित ने अपनी आपबीती सुनाई थी, जिसमें एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सीएमओ को निर्देशित किया था कि इनका आयुष्मान कार्ड बन जाए जिससे राज्य सरकार की योजना का लाभ ले सकें।

सुमित ने एमएलसी को बताया कि उन्हें पथरी की बीमारी है और उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं, दिव्यांग होने के कारण कोई मेरी शारीरिक या आर्थिक सहायता नहीं करता, जिस पर विशाल सिंह चंचल ने अपने प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक को सीएमओ से बात करके आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कहा। मंगलवार को सुमित को सीएमओ ऑफिस से कॉल आया कि आपका आयुष्मान कार्ड बन गया है। सुमित ने एमएलसी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Continue Reading
