मऊ
कटघरा शंकर में युवक की पिटाई, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मधुबन, मऊ। थाना क्षेत्र के कटघरा शंकर स्थित पेट्रोल पंप के पास बीते दिनों हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि 2 सितंबर की दोपहर बैरीसाथ निवासी अंशू पुत्र महेन्द्र पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि भोलू कुमार निवासी ठाकुर गांव (दोहरीघाट), नीशू यादव निवासी सरफोरा (मधुबन), राकेश यादव निवासी इब्राहिमाबाद, एहतेशाम उर्फ टेम्पू निवासी दरगाह और राहुल कुमार निवासी चकऊथ ने युवक को गाली देते हुए लोहे के पंच और लात-घूसों से बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना की सूचना पर पीड़ित ने नामजद तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मंगलवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।
