वाराणसी
वीडीए निधि से पुलिस बूथों का होगा कायाकल्प

वाराणसी। वीडीए की अवस्थापना निधि से शहर के छह पुलिस बूथों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य प्रस्तावित किया गया है। रिपेयर के साथ इन बूथों की पेंटिंग भी की जाएगी।
भोजूबीर तिराहा, एयरपोर्ट और करियप्पा मार्ग स्थित पुलिस बूथों पर कार्य तेजी से प्रगति पर है। वहीं, पुलिस लाइन चौराहा, मिंट हाउस तिराहा और रविदास गेट के पास नए पुलिस बूथ स्थापित किए जाएंगे।
इन बूथों की रंगाई और चित्रकारी खास तौर पर “बनारस थीम” पर आधारित होगी। अधिकारियों के अनुसार, बूथ न केवल मजबूत और उपयोगी बनेंगे बल्कि वाराणसी की सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित करेंगे।
Continue Reading