गाजीपुर
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए माधव कृष्ण

गाजीपुर। शिक्षा के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से आहर्निश योगदान देने वाले जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार, कवि, समालोचक, दार्शनिक ई. माधव कृष्ण को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान गन्धर्व म्यूजिक एकेडमी की 9वीं वर्षगांठ पर आयोजित बृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में कार्यक्रम के अतिथि जिला जज (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) संजय हरि शुक्ला, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रूपेश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलख कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूतन द्विवेदी द्वारा प्रदान किया गया। इसके साथ ही अतिथियों द्वारा एकेडमी के श्रीजेश कुमार, अजय यादव और अनुष्का कुमारी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय गीता गुरुकुल फाउंडेशन मिशिगन-अमेरिका के संस्थापक योगी आनंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्वरूप अंतरराष्ट्रीय संगीत साधक पं. पूरन महाराज, पं. शंकर मिश्रा, भोजपुरी के शेक्सपीयर तारकेश्वर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद सुधाकर पांडेय, मिसेज इंडिया 2024 श्रीमती मधु यादव, सत्यदेव कॉलेज के निदेशक डॉ. सानंद सिंह, डॉ. आर. एन. तिवारी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में 6 वर्ष के अथर्व पांडेय ने शास्त्रीय राग दुर्गा सुनाकर एवं 10 वर्ष की आयु में विश्व के कई देशों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी कुमारी अवंतिका ने सोलो तबला वादन करके मौसम ही बदल दिया। प्रख्यात लोक कलाकार राम अलम सिंह ने अपनी गायकी से लोगों को लोक परंपराओं के रस से सरोबार कर दिया।
रक्षक परिवार के अध्यक्ष नागेन्द्र नाथ पांडेय ने उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, गीता एवं तुलसी की माला भेंट कर सम्मानित किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने संगीत के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बदलने में गन्धर्व म्यूजिक एकेडमी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपनी शास्त्रीय तथा लोक की परंपराओं को जीवित रखने हेतु इस तरह के आयोजन शायद यह एकेडमी ही कर सकती है, जहां एक छत के नीचे इतने बड़े-बड़े संगीत विद्वानों की उपस्थिति हो रही हो, वहां मां शारदा का वास अवश्य होगा।
आयोजन में डॉ. श्रीकांत पांडेय, अमर नाथ तिवारी, रमाकांत सिंह, नागेश मिश्रा, आनंद प्रकाश अग्रवाल, एड. रविशंकर, दिलीप आर्य, पुष्पेंद्र पांडेय, राजेश्वर सिंह, सौरभ जायसवाल, विनीत चौहान, बच्चन सिंह, आशुतोष पांडेय एवं एकेडमी के विद्यार्थियों सहित काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन एकेडमी के निदेशक डॉ. विद्यानिवास पांडेय एवं संचालन आकाश विजय त्रिपाठी ने किया।