वाराणसी
वाराणसी में झमाझम बारिश, गर्मी और उमस से मिली राहत

वाराणसी। सोमवार की सुबह तेज धूप और उमस से परेशान लोगों को 11 बजे बाद झमाझम बारिश से राहत मिली। पिछले तीन दिनों से लगातार गर्मी और उमस से लोग बेचैन थे। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की द्रोणिका दक्षिण की ओर खिसकने से फिलहाल मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा। रविवार को अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो से तीन दिन तक उमस और तापमान बढ़ने की संभावना बनी हुई है।
Continue Reading