वाराणसी
क्षत्रिय महासभा की बैठक सारनाथ में सम्पन्न, समाज सुधार व राजनीति में युवाओं की भागीदारी पर जोर

वाराणसी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक रविवार को सारनाथ स्थित बुद्धा थीम पार्क में शिवानंद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज में बढ़ रही विसंगतियों—दहेज प्रथा, नशा, शिक्षा की कमी और स्वरोजगार के अवसरों की तलाश जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में वक्ताओं ने युवाओं से राजनीति में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। हाल ही में घटित छितौना कांड में एक कैबिनेट मंत्री के पक्षपातपूर्ण रवैये की निंदा भी की गई।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ता कृष्णन सिंह ने कहा, “हम राम, कृष्ण, विश्वामित्र और श्रृंगी ऋषि के वंशज हैं। हमें शस्त्र के साथ-साथ शास्त्र का ज्ञान भी अर्जित करना चाहिए।”
इस मौके पर बीएचयू के प्रोफेसर ओंकार सिंह, शशांक सिंह, पूर्व प्रमुख बक्शा सजल सिंह, फुन्नन सिंह, मण्डल अध्यक्ष परितोष सिंह, आईएफएस पी.एन. सिंह, दिलीप सिंह, ओंकार सिंह राजेश कोच, डॉ. आनंद सिंह, सुनील प्रधान, देव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।