वाराणसी
प्रधानमंत्री के क्षेत्र में पथ विक्रेताओं का उत्पीड़न, बैठक में उठी आवाज

वाराणसी। भारतीय पथ विक्रेता संघ की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सेनपुरा स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में वाराणसी पुलिस प्रशासन द्वारा पथ विक्रेताओं के कथित उत्पीड़न पर गंभीर चर्चा हुई।
पथ विक्रेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी द्वारा उनके हित में कई योजनाएँ लागू की गई हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन उन्हें कारोबार से बेदखल कर रहा है। इसके चलते विक्रेताओं को अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है।
बैठक में यह आरोप भी लगाया गया कि संसद द्वारा पारित पथ विक्रेता अधिनियम 2014 का पालन वाराणसी प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है। शहर में अनेक टेंपो स्टैंड बनाए गए हैं, लेकिन टाउन वेंडिंग कमेटी के अंतर्गत वेंडिंग जोन का निर्माण अब तक नहीं हुआ, जिससे पथ विक्रेता लगातार उत्पीड़न झेल रहे हैं।
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बांकेलाल ने की, जबकि संचालन संस्थापक संयोजक आशीष कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर रोशन अग्रहरि, सुनील केसरी, शशि भूषण, रूपेश कुमार जायसवाल, मंगल सिंह, देवेंद्र शाह, सीमा पांडे, सूरज पांडे, शिवजी चौरसिया, ममता गुप्ता, जमुना गुप्ता, गणेश चौरसिया, प्रमोद सिंह, राजा बाबू जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, समाज सेविका काजल तिवारी और पिंकी श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।