वाराणसी
सगाई के कुछ दिन बाद युवती ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

नानी चाय लेकर कमरे में पहुँची तो देखा भयावह दृश्य
वाराणसी। जिले के लोहता थाना क्षेत्र के हरपालपुर गांव में शनिवार की शाम मधु कुमारी (24 वर्ष) ने मकान के दूसरे तल के कमरे में साड़ी के फंदे से लटक कर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, नगर निगम में सफाईकर्मी मां हीरामनी देवी ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की शाम को 4 बजे ड्यूटी से आयी और नीचे के कमरे में सो गई। मधु की नानी शाम 6 बजे चाय लेकर दूसरे मंजिल के कमरे में पहुंची तो मधु को फंदे पर लटका देख चीखने-चिल्लाने लगीं।
पुलिस द्वारा पूछताछ में हीरामनी ने बताया कि बेटी अपनी भाभी के साथ रोज कोचिंग जाती थी, लेकिन शनिवार को नहीं गयी। कुछ दिन पहले ही उसकी सगाई हुई थी। वहीं, इसलिए मामले में थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि मधु अपने दोनों भाइयों बरदानी और अजय से छोटी थी। खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।