वाराणसी
पेचकस से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के नासीरपुर स्थित विवेक नगर कॉलोनी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। प्रेमचंद पांडेय के घर में घुसकर लंका छित्तूपुर निवासी गौरव पांडेय ने पेचकस से हमला कर दिया। आरोपी ने प्रेमचंद के गले पर वार किया, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई।
प्रेमचंद की पत्नी विमला पांडेय के शोर मचाने पर कॉलोनी के किरायेदार मौके पर पहुंचे और हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चितईपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपी गौरव पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक गौरव इसके पहले भी प्रेमचंद पर हमला कर चुका है, जिससे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Continue Reading