Connect with us

चन्दौली

गुरूजनों का सम्मान सर्वोपरि : रमेश जायसवाल

Published

on

चंदौली। विधायक रमेश जायसवाल की उपस्थिति में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधन के प्रसारण को देखा गया। विधायक रमेश जायसवाल ने समस्त विकास खंडों से एक-एक अध्यापक जिनके विद्यालय में इस वर्ष नवीन नामांकन सर्वाधिक हुआ है। प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया।

विधायक ने कहा कि वे शिक्षकों की सभा में कभी भी विधायक या जनप्रतिनिधि बनकर नहीं आते हैं। वरन शिष्य बनकर आते हैं। ताकि गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त हो सके। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के लिए चलाया जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की तथा बाल वाटिका में प्रतिभाग करने के अपने अनुभव को भी सभी शिक्षकों से साझा किया।

रमेश जायसवाल ने बताया कि अब प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति कान्वेंट स्कूलों से कत्तई कम नहीं है। यह शिक्षा में होने वाले आमूल चूल परिवर्तन को दर्शाता है और इस परिवर्तन के जो कारक हैं, सूत्रधार हैं वे सभी शिक्षक ही हैं। शिक्षकों के कंधों पर भारत का भविष्य आश्रित है। सभी शिक्षक अपना उत्तम प्रयास कक्षाओं में कर रहे हैं। वह जाति धर्म और अन्य भेदकारी सीमाओं से परे हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपना सर्वाेत्तम देने का आवाहन भी किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने सभी शिक्षकों, सभी अधिकारियों तथा सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के प्रति किए गए अपने कार्यों को भी बताया कि उन्होंने सौ से अधिक शिक्षकों के चयन वेतनमान को अभी स्वीकृत किया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि चकिया अनूप तिवारी, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page