वाराणसी
खड़ी ट्रक में पिछे से आ रही ट्रक ने मारा जोरदार टक्कर, चालक की मौत
वाराणसी| बड़ागाँव थानाक्षेत्र के वाराणसी जौनपुर मार्ग पर बाबतपुर बाजार में स्थित एक होटल के पास बीती देर रात लगभग तीन बजे खड़ी ट्रक में पीछे से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसके चालक गंभीर रूप से घायल हो गया सुचना पर पहुंची पुलिस चालक को पिण्डरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गयी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस परिजनों को सूचना देते हुये लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी के अनुसार UP50BT4786 नंबर की ट्रक को उसका चालक रामदास यादव उर्फ चंद्रकेश यादव 40 वर्ष निवासी ग्राम भेलरा, सुल्तानपुर निवासी ट्रक लेकर वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रहा था कि घटना स्थल के पास खड़ी एक ट्रक में पीछे से अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया जिसके बाद गाड़ी चला रहा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं दुसरे ट्रक का चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला।