वाराणसी
ट्रैन के चपेट में आने से एक युवक की मौत
वाराणसी| लोहता महमूदपुर रेलवे लाईन पार करते समय ट्रैन की चपेट मे आने से मोहम्मद सलीम 44 वर्ष की मौत हो गई सूचना पाकर जी आर पी पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम लिये भेजा|
बताया जाता है लोहता कोटवा के निवासी मौहम्मद सलीम 45 वर्ष आज सोमवार को दोपहर बाद महमूदपुर रेलवे लाईन पार करते समय ट्रैन की चपेट मे आने से मौत हो गई देखते ही लोगो की भीड जुट गई लोगो ने सूचना पुलिस को दिये सूचना पाकर पुलिस और जी आर पी पुलिस मौके पर पहुंची शव को शिनाख्त कराने मे जुट ग ई लोगो ने बताया कि यह युवक कोटवा के रहने वाला है पुलिस ने सूचना परिजनों को दिये सूचना पाकर परिवार के लोग आये शिनाख्त किये मृतक चार भाई मे दूसरे नम्बर था मृतक को तीन लडका एक लडकी है।1 वसीम 2 रेहान्त 3 आयान 4 अमीना बानो मृतक के लडके ने बताया कि हमारे पिता के मानसिक स्थिती ठीक नहीं था मृतक के पत्नी कैकेसा बानो का रो रो बुरा हाल हो गई । मृतक बुनकारी का काम करता था।