वाराणसी
भगवानपुर में 50 एमएलडी का नया सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
” राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण “
वाराणसी| गंगा निर्मलीकरण की दिशा में जल निगम की गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई एक कदम और बढ़ाने जा रही है । इसके तहत भगवानपुर स्थित विभागीय परिसर में 50 एमएलडी का नया एसटीपी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा । इस प्रोजेक्ट की डिटेल रिपोर्ट बनाने के लिए रविवार को वाराणसी पहुंचे नमामि गंगे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक अशोक कुमार ने आदेशित कर दिया है । 28 फरवरी तक डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी । यह एसटीपी अस्सी नदी के माध्यम से गंगा में गिर रहे मलजल को शोधित करने के लिए स्थापित किया जाएगा । रमना में भी असि नदी से गंगा में जा रहे मल जल को शोधित करने के लिए 50 एमएलडी क्षमता का एसटीपी क्रियान्वित है । लेकिन स्थापना के बाद ट्रायल के दौरान ही यह प्लांट ओवरलोड हो गया। इसे देखते हुए नए एसटीपी की जरूरत महसूस होने लगी। वाराणसी दौरे पर आए महानिदेशक ने गंगा घाटों का निरीक्षण करने के साथ ही नगवा नाले का मुहाना भी देखा । असि नदी के निर्मलीकरण को लेकर प्राकृतिक तरीके से हो रहे प्रयास की सराहना की । गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने महानिदेशक से काशी वासियों की तरफ से असि नदी का गंदा मल जल गंगा में न जाने के लिए गुहार लगाई । राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक श्री जी अशोक कुमार ने वाराणसी के गंगा घाटों का निरीक्षण किया । 84 घाटों पर हो रही साफ सफाई का अवलोकन कर सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। नमामि गंगे (गंगा विचार मंच ) के संयोजक राजेश शुक्ला ने वाराणसी टीम के सदस्यों के साथ गंगा घाटों पर आने वाली समस्याओं को विस्तार पूर्वक बताया । राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली के जनसंपर्क अधिकारी श्री नजीब हसन, अथर्वराज पांडेय, एसडीएम ज्ञान प्रकाश एवं स्टेट मिशन फॉर क्लीन गंगा से अधिकारी सुनील सिंह भी मौजूद रहे । घाटों के निरीक्षण के पश्चात महानिदेशक महोदय ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया । संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में नमामि गंगे गंगा विचार मंच ने डीजी एनएमसीजी अशोक कुमार का अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। घाट भ्रमण के दौरान महानिदेशक महोदय ने गंगा प्रहरी द्वारा बनाए जलज नौका का मुवायना किया । गंगा टास्क फोर्स के अधिकारी और जवान निरीक्षण के दौरान साथ साथ रहे । निरीक्षण के दौरान नमामि गंगे वाराणसी टीम से शिवदत्त द्विवेदी , शिवम अग्रहरी रामप्रकाश जायसवाल, गंगा प्रहरी भारतीय वन्यजीव संस्थान से सुनीता रावत, दर्शन निषाद , विशाल प्रोटेक्शन फोर्स से जे पी सिंह , अनिरुद्ध सिंह आदि मौजूद रहे