Connect with us

गाजीपुर

तीज महोत्सव में झूमीं महिलाएं, बरनवाल समाज ने किया सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन

Published

on

सैदपुर (गाजीपुर)। बरनवाल महिला सेवा समिति के तत्वावधान में नगर स्थित द्वारिका पैलेस में शनिवार को तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस पारंपरिक उत्सव की शुरुआत समिति की संरक्षक अनीता बरनवाल ने भगवान गणेश और बरनवाल समाज के प्रवर्तक महाराजा अहिबरन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद अध्यक्ष श्वेता बरनवाल ने गणेश वंदना और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का संचालन शुरू कराया।

महोत्सव में महिलाओं और युवतियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। पूनम बरनवाल ने गीत ‘एक वहीं था जहां’ प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जबकि मिताली बरनवाल का नृत्य सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर गया। क्विज़ शो ने कार्यक्रम को और रोचक बना दिया, जिसमें प्रतिभागियों ने प्रश्नों के उत्तर देकर आकर्षक उपहार जीते। माधुरी बरनवाल का गीत ‘आपके संग ससुराल की रंगत है’ और पूनम बरनवाल समूह का सामूहिक नृत्य दर्शकों को खूब भाया।

सौरिष, गौरीश, आरूष और आतिक्ष ने शानदार नाटक प्रस्तुत किया, वहीं बेटियों की महत्ता को उजागर करते हुए गीत ‘जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से हो, बेटियां भी घर को रोशन करती हैं’ पर नृत्य हुआ। सान्वी बरनवाल, इशिका, देवांश, संस्कृति, काव्या, प्रियंका, उर्मिला, अंशू, धात्री और पूनम बरनवाल ने भी बेहतरीन नृत्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। मिनी, सीमा और प्रियंका बरनवाल का सास-बहू नाटक दर्शकों को खूब हंसाता रहा। अंत में महिलाओं ने रैंप वॉक कर उत्सव की शोभा बढ़ाई।

Advertisement

हरे रंग की पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर आईं महिलाओं ने कजरी, लोकगीत और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर ढोलक की थाप पर जमकर थिरकन दिखाई। अध्यक्ष श्वेता बरनवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं। महामंत्री अंशू बरनवाल ने इसे महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक बताया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष ज्योति बरनवाल, उर्मिला बरनवाल, डॉली बरनवाल, मिनी बरनवाल, पूनम बरनवाल, गरिमा बरनवाल और प्रियंका बरनवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page