पूर्वांचल
अखिलेश यादव ने जसवंतनगर में पत्नी डिंपल यादव के साथ डाला वोट, सीएम योगी पर साधा निशाना
इटावा| समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डाला। वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए सपा सरकार बनने का दावा किया। अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे। आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो पीजीआई की हैं। ज़िम्मेदार कौन है? अखिलेश ने कहा कि सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है। बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है, कोई अच्छा काम देखना नहीं है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। जिन 59 सीटों पर मतदान चल रहा है, उनमें हाईप्रोफाइल करहल सीट शामिल भी है। करहल से समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद मैदान में हैं। इटावा की जसवंतनगर सीट से शिवपाल सिंह यादव मैदान में हैं। बता दें, मैनपुरी और इटावा को मुलायम परिवार का गढ़ कहा जाता है।
सपा प्रमुख और करहल से पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव ने जसवंतनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। इस दौरान उनके साथ पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रहीं। मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का सफाया होने जा रहा है। यूपी के किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे। सपा प्रमुख ने दावा किया कि हमने पहले 2 चरणों में शतक लगाया है और इस चरण में भी सपा और गठबंधन बाकी सभी से आगे होगा। इसके पहले शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव ने भी वोट डाला। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक संरक्षक मुलायम सिंह यादव व्हील चेयर पर जसवंतनगर, सैफई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट डाला।