पूर्वांचल
यूपी चुनाव : बाइक पर पहुंचे मुलायम के भाई ने सैफई में किया मतदान, बोले- सपा को मिलेगी भारी जीत
इटावा| समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सैफई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा, “इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी।” उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को मतदान जारी है। इस चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। 627 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 4 योगी के और एक केंद्रीय मंत्री हैं। इस चरण में 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बुंदेलखंड से अवध क्षेत्र तक के 16 जिलों में फैले 59 विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे ज्यादा चर्चा में मैनपुरी की करहल सीट है, जहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैदान में हैं।
तीसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिले, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस, जबकि अवध क्षेत्र के छह जिले, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद और बुंदेलखंड क्षेत्र के पांच जिले, झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं, जहां आज मतदान हो रहा है।
करहल सीट से इस बार अखिलेश के सामने बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल के उतरने के बाद यहां लड़ाई बेहद रोचक हो गई है। इस विधानसभा सीट पर 3 लाख 70 हजार के करीब वोटर हैं। जिनमें 1 लाख 40 हजार से ज्यादा यादव वोट हैं जबकि यहां 14 हजार मुस्लिम हैं।