गाजीपुर
बहरियाबाद में गणेशोत्सव का रंगारंग आयोजन, जागरण से गूंजा माहौल

गाजीपुर। बहरियाबाद बंद मार्केट में चल रहे गणेशोत्सव का तीसरे दिन का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयशंकर तिवारी उर्फ पप्पू, एरिया मैनेजर सहायता ग्रुप एवं बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुंद मौर्य ने भगवान गणेश की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन अलग-अलग सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। 5 सितंबर को बड़े पैमाने पर भंडारे का आयोजन होगा जबकि 6 सितंबर को गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। तीसरे दिन आयोजित रात्रि जागरण में गायक व्यास छोटेलाल दास, पूनम पूर्वी, वारिस पंकज और धर्मेंद्र ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्तिमय माहौल बना दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों में लाल जी पांडे, पिंटू सिंह , बालू यादव, अभिषेक तिवारी, अश्वनी तिवारी और शक्ति मौर्य समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। जागरण में प्रस्तुति देने वाले गायक कलाकारों का सम्मान ट्रस्ट के अध्यक्ष की पत्नी राजकुमारी मौर्य ने अंगवस्त्र और भगवान गणेश की तस्वीर देकर किया। वहीं मुकुंद मौर्य ने भी माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंटकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया।
इस विशेष आयोजन के माध्यम से शिक्षा और संस्कृति को जोड़ते हुए समाज में एक अनूठा संदेश दिया जा रहा है। प्रतिदिन बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं के उत्साह ने गणेशोत्सव को एक भव्य स्वरूप प्रदान कर दिया है।