बलिया
वित्तीय साक्षरता पर जन जागरूकता कार्यक्रम
बलिया। अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक खड़सरा के सहयोग से पंदह विकास खंड के खड़सरा गांव में वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का मकसद ग्रामीणों को वित्तीय समावेशन के महत्व से अवगत कराना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना रहा।कार्यक्रम में बैंकों द्वारा संचालित कई प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिनमें प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और मुद्रा लोन जैसी योजनाएं शामिल थीं।
साथ ही, लोगों को ऑनलाइन ठगी और बैंकिंग फ्रॉड से बचाव के तरीके भी बताए गए।भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि विशाल यादव ने कहा कि नियमित और छोटी बचत की आदत हमें आर्थिक रूप से सशक्त बना सकती है। उन्होंने बचत को आत्म-सुरक्षा का सबसे आसान माध्यम बताया।
अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक सुशील कुमार ने वित्तीय लक्ष्य हासिल करने के लिए बजट बनाने पर जोर देते हुए कहा कि लगातार निवेश से हर कोई आगे बढ़ सकता है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अनिल शुक्ला ने साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय साझा किए।
इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक बलिया के जिला समन्वयक राकेश कुमार पाठक, ग्राम प्रधान पीयूष कुमार गुप्ता, बच्चा सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नितेश पाठक ने किया और अंत में शाखा प्रबंधक राजकुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
