गाजीपुर
गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पार, किसानों की बढ़ी चिंता
भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लॉक हमेशा से बाढ़ क्षेत्र रहा है। इस बाढ़ से क्षेत्रीय किसानों का अधिक से अधिक नुकसान हुआ है। गंगा का जलस्तर फिर से खतरे के निशान को पार करने से किसानों की सांसें फूलने लगी हैं।
बुधवार सुबह 8:00 बजे गंगा का जलस्तर 63.110 मीटर था। परंतु गंगा का स्तर तेजी से बढ़ते हुए खतरे की घंटी बजा रहा है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से इसकी सहायक नदियां और भागड़ नाला का पानी स्तर भी काफी बढ़ चला है। जिसके चलते भांवरकोल क्षेत्र तथा शेरपुर के बीचो-बीच भागड़ नाले में पानी की गति तेज हो जाने से क्षेत्रीय किसान परेशान दिख रहे हैं। क्षेत्र के भागड़ नाला पर बने फिरोजपुर गांव के पास बने पुल पर 24 घंटे के अंदर पानी बहना शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि भांवरकोल क्षेत्र खेती-किसानी में हमेशा से गतिशील रहा है। दिगर बात यह है कि अभी कुछ ही दिन बीते थे कि किसानों की जमा पूंजी डूब जाने से वे चिंतित थे। परंतु किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा बांटी गई सहायता से की गई और अभी भी मदद करने का प्रयास जारी है। लेकिन 24 घंटे के अंदर जलस्तर तीव्रता से बढ़ने से तमाम क्षेत्रीय किसान घबरा गए हैं कि अब जो कुछ बचा-खुचा था, वह भी नहीं बच पाएगा।
गंगा का जलस्तर बढ़ने से शासन-प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है। इस खतरे को देखते हुए शासन द्वारा क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया गया है ताकि लोगों को हर संभव मदद दी जा सके।
