गाजीपुर
स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न
मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत क्षमता प्रवर्धन पर जागरूकता शिविर का आयोजन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रईस अहमद की अध्यक्षता में नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 10, दक्षिण मोहल्ला में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्याम बाबू सैनी ने नगर की हर गली एवं नाली को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए तथा घर के अंदर के कूड़ा करकट को नीले एवं हरे डस्टबिन में रखने के लिए उपस्थित जन समुदाय से अपील की। जिससे कि सफाई कर्मचारी उस गीले एवं सूखे कूड़े को आसानी से अपनी गाड़ी में ले जा सकें।

स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर संतोष कुमार यादव ने अपनी कविता “कूड़ेदान का उपयोग करो, हम कचरा नहीं फैलाएंगे। हम अपने नगर क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे” के माध्यम से लोगों को कूड़ा कचरा नहीं फैलाने हेतु सोचने के लिए मजबूर कर दिया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में चेयरमैन रईस अहमद ने लोगों को साफ-सफाई और स्वच्छता पर संदेश देते हुए कहा कि घर की स्वच्छता में ही दरिद्रता का विनाश है। साथ ही उन्होंने सफाई कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे सभी सफाई कर्मी नगर के हर वार्ड के हर घर से सुखा एवं गीला कूड़ा-कचरा उठाकर गंदगी का निस्तारण करते हैं। परिणामस्वरूप, वे आपको बरसात के मौसम में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में वार्ड के सभासद खालिद अंसारी, लल्लू सिंह यादव, जैश अहमद, अमित राय, अभिषेक राय, अनिल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
