वाराणसी
मां अष्टभुजी मंदिर से निकली भव्य शोभा कलश यात्रा
सप्ताह व्यापी नौचंडी महायज्ञ शुक्रवार से प्रारंभ
वाराणसी। शिवपुरी स्थित अष्टभुजी मंदिर परिसर से शुक्रवार दोपहर में बालव्यास के मार्गदर्शन में ढोल – नगाड़े बजाते हुए भव्य कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाएं चुनरी पहन कर अपने माथे पर कलश लिए चल रही थी। इसके साथ ही मां अष्टभुजी मंदिर परिसर का शुक्रवार को नवचंडी महायज्ञ का 9 दिन बालव्यास के नेतृत्व में आयोजित है। शोभा कलश यात्रा शिवपुर बाजार, मेहता नगर, पंचकोशी मार्ग, रिंग रोड होकर शिवपुर चुंगी के रास्ते मां अष्टभुजी मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुआ। कलश यात्रा में पुरुषों की संख्या भी थी। बाल व्यास रथ पर सवार थे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार अपराहन बाद मां के मंदिर परिसर के मैदान में बाल व्यास के नेतृत्व में विद्वान बटुकों द्वारा 9 दिनों तक चंडी महायज्ञ किया जा रहा है साथ ही श्रीमद् भागवत का प्रवचन भी होगा।