वाराणसी
आर.ओ कक्ष का डीएम ने किया निरिक्षण, ख़ारिज और दाखिल पर्चे की सूची बनाने का दिया निर्देश
वाराणसी| जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट स्थित आठो विधानसभा के आर.ओ कक्ष का भ्रमण कर दाखिल पर्चों की जांच का कार्य देखा तथा रिटर्निंग ऑफिसर्स को खारिज किये गये पर्चों के आदेश तैयार कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा जो दाखिल पर्चे जांच में सही पाये गये उनकी सूची तलब करते हुए आगे की तैयारी के निर्देश दिए।
Continue Reading