वाराणसी
एक दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन
सेवापुरी। स्थानीय क्षेत्र के भीषमपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय सेवापुरी में शुक्रवार को अन्तर्कक्षा खो-खो प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मैच बी ए प्रथम और द्वितीय वर्ष के बीच एवं फाइनल मैच बी ए प्रथम एवं तृतीय वर्ष के बीच खेला गया।प्रतियोगिता में बी ए फाइनल की टीम विजेता रही। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुधा पाण्डेय ने महाविद्यालय प्राध्यापकों के साथ सर्वप्रथम खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से आत्मानुशासन और परस्पर सहयोग की भावना का विकास होता है खेल से तन,मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। खो खो प्रतियोगिता का निर्णय क्रीडा अधिकारी डॉ सौरभ सिंह एवं रिंकू पटेल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।