वाराणसी
टीनशेड में हुई डिलीवरी, अस्पताल प्रशासन पर उठे सवाल

वीडियो वायरल करने वाले पर एफआईआर, गार्ड की सेवा समाप्त
वाराणसी के कबीरचौरा राजकीय महिला चिकित्सालय में 17 अगस्त को एक महिला ने टीनशेड के नीचे ही बच्चे को जन्म दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया और अस्पताल से रिपोर्ट मांगी।
अस्पताल ने स्वीकार की गलती, जांच के निर्देश
अस्पताल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गलती स्वीकार की। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
वीडियो वायरल करने वाले पर एफआईआर, गार्ड की सेवा समाप्त
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बनाने वाले रिटायर्ड मेट्रन के बेटे सोनू के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। घटना के समय ड्यूटी पर तैनात गार्ड की सेवा भी समाप्त कर दी गई है।
परिवार की व्यथा: प्रसव के दौरान अस्पताल में दौड़ाया गया
मदनपुरा की रहने वाली सितारा देवी अपनी बहू को लेकर अस्पताल आई थी। आरोप है कि मेडिकल स्टाफ ने महिला को लगातार पुराने और नए इमरजेंसी वार्ड में दौड़ाया। अंततः प्रसव पीड़ा के बीच महिला ने टीनशेड के नीचे ही बच्चे को जन्म दिया।
नेता के आश्वासन पर पुनः अस्पताल में भर्ती
महिला के पति मोनू ने बताया कि एक नेता के कहने पर वे पुनः अस्पताल आए। पर्चा बनावाने के दौरान उनकी पत्नी ने बेंच पर ही बच्चे को जन्म दिया। नर्स ने नाल काटा और महिला को एडमिट किया गया।
अस्पताल प्रशासन का रुख: निजता का हनन बताया
एसआईसी ने बताया कि वीडियो बनाने वाले सोनू पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो में गार्ड भी दिखाई देता है, इसलिए उसे सस्पेंड किया गया। वहीं, डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ पर कार्रवाई के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया गया।