वाराणसी
आप के नेता को मारने-पिटने की धमकी
वाराणसी| आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष(किसान प्रकोष्ठ) धर्मेन्द्र सिंह”पप्पू” के फोन पर कल दोपहर 03:00 बजे से फोन आया और अपने को दिल्ली प्रसाशनिक अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने सर्वे के नाम पर बातचीत करते हुए, हिंदूवादी बात की, समर्थन न करने पर मार-पीट करने की धमकी देने लगा। जिसकी शिकायत उपपुलिस अधीक्षक ग्रामीण से करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए धर्मेंद्र सिंह ने राजनीति के इस गंदे खेल की निंदा करते हुए, निष्पक्ष चुनाव होने पर शंका व्यक्त किया।
शिकायत दर्ज करते वक्त प्रदेश सचिव(किसान प्रकोष्ठ) प्रमोद पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष(प्रबुद्ध प्रकोष्ठ) विजय नाथ पांडेय आदि उपस्थित थें।
Continue Reading