गाजीपुर
पी.जी. कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कार्यशाला सम्पन्न

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में पी.जी. कॉलेज गाजीपुर के टेरी सभागार में समर्थ पोर्टल पर प्रवेश रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत और तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबू राजेश्वर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान के सहायक निदेशक डॉ. अजीत प्रताप सिंह गौतम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विश्वविद्यालय से प्रवेश समन्वयक एवं गणित विभाग, रज्जू भइया संस्थान के प्रो. मिथिलेश कुमार सिंह और कम्प्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार ने चरणबद्ध तरीके से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समझाई। प्रो. सिंह ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष प्रवेश लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने शासन द्वारा संचालित समर्थ पोर्टल को छात्र हित में उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे नामांकन और प्रवेश प्रक्रिया सरल व पारदर्शी बन रही है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में इस पोर्टल के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल रहा है।
नोडल अधिकारी डॉ. अमित प्रताप ने उपस्थित प्रबंधक, प्राचार्य, शिक्षक और प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. संजय चतुर्वेदी ने किया।
जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रवेश से जुड़े शिक्षक, नामित नोडल शिक्षक और तकनीकी विशेषज्ञ इस प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल हुए और पोर्टल के संचालन की बारीकियों को समझा।