गाजीपुर
मुस्तफाबाद ग्रामसभा में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

गाजीपुर। थाना शादियाबाद अंतर्गत ग्रामसभा मुस्तफाबाद में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर में हुई, जहां मुख्य अतिथि, प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार यादव ने ध्वजारोहण कर देशभक्ति का संदेश दिया।
इसके बाद उन्होंने मुस्तफाबाद और मुबारकपुर उचौरी के प्राथमिक विद्यालयों में भी झंडा फहराया, बच्चों व क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और मिष्ठान वितरण किया।
कार्यक्रम के अंत में वे कुतुबपुर गांव पहुंचे, जहां स्वतंत्रता सेनानी अलगू यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूरा ग्रामसभा देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
मौके पर सरफुद्दीन अहमद, सुरेंद्र यादव, हरेंद्र प्रधान, पंकज मास्टर, अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुमार, मोहित कुमार, नंदलाल मास्टर, हरेंद्र यादव, रवि कुमार और रोहन चौरसिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।