गाजीपुर
प्रशिक्षार्थियों के हुनर को मिली सराहना

गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास भवन ऑडिटोरियम में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा आयोजित ‘आरसेटी बाजार’ में प्रशिक्षार्थियों के हुनर की शानदार झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह सहित जिले के प्रमुख बैंक एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर वर्तमान एवं पूर्व प्रशिक्षार्थियों ने जूट उत्पाद, अगरबत्ती, वस्त्र, कृत्रिम खिलौने और अन्य हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी व बिक्री की। इन उत्पादों की गुणवत्ता और डिज़ाइन ने उपस्थित अतिथियों व नागरिकों से खूब सराहना बटोरी।
आरसेटी निदेशक संजय सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान बनाए जाने वाले उत्पादों, उनकी निर्माण प्रक्रिया और बाजार संभावनाओं की जानकारी दी। वहीं संकाय सदस्य मुकेश श्रीवास्तव ने जूट प्रोडक्ट निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, सौंदर्य सेवाएं, खाद्य प्रसंस्करण, ब्यूटी एंड वेलनेस, एसी-फ्रीज रिपेयरिंग और हस्तशिल्प निर्माण जैसी प्रशिक्षण योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि आरसेटी का मकसद सिर्फ प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि युवाओं को स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ाना है। प्रशिक्षण के बाद योग्य अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु बैंकों से ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है, जिससे कई प्रशिक्षार्थियों ने सफल व्यवसाय शुरू कर आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल की है।
कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों और अतिथियों ने आरसेटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराते हैं, बल्कि ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करते हैं।