गाजीपुर
जमानिया में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जमानिया कस्बा क्षेत्र में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ, जिसने पूरे नगर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। स्टार ट्रेवल्स के नेतृत्व में निकली यह यात्रा हरपुर, जमानिया स्टेशन बाजार होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी।
यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, व्यापारी, युवा और बच्चे शामिल हुए। सभी के हाथों में लहराते तिरंगे और गूंजते देशभक्ति नारों ने माहौल को ऊर्जावान बना दिया। मोटरसाइकिल, कार और अन्य वाहनों के सजे-धजे काफिले में डीजे की धुनों पर देशभक्ति गीत बजते रहे।
यात्रा का स्वागत जगह-जगह पर फूल बरसाकर और तालियों की गड़गड़ाहट से किया गया। आयोजकों ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि एकता, सम्मान और स्वतंत्रता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में देशप्रेम की भावना को प्रबल करते हैं और नागरिकों को अपने कर्तव्यों की याद दिलाते हैं।