गाजीपुर
स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभातफेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां

सादात (गाजीपुर)। स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रांगण में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित हुआ। वाइस चेयरमैन डॉ. धर्मेंद्र यादव ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने कालेज प्रांगण से प्रभातफेरी निकाली, जो मजुईं होते हुए पुनः कालेज परिसर में आकर संपन्न हुई।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से देशभक्ति का जज्बा जगाया। वक्ताओं ने अमर शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन और देशसेवा का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. श्रीकांत यादव, डॉ. अकरम, हरिशंकर मिश्रा, डॉ. शिवकुमार यादव, सियाजीत, सुधीर यादव, अजीत कुमार, सुशीला यादव, श्वेता पांडेय, दीपा यादव, लक्ष्मी पाल, अशोक यादव, पवन यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।