वाराणसी
अवैध प्लाटिंग पर चला वीडीए का बुलडोजर

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने सिकरौल वार्ड के एढ़े क्षेत्र में 60 बिस्वा में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। मौके पर कालोनाइजर तो नहीं दिखे, लेकिन प्लाट खरीदने वाले कुछ लोग पहुंचे।
जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्र ने बताया कि रुद्रेश पांडेय और अरविंद पांडेय ने 1.5-1.5 बीघे जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त कर प्लाटिंग की थी। पहले भी दोनों को नोटिस जारी किए जा चुके थे, लेकिन प्लाटिंग का अवैध काम लगातार जारी था।
लेआउट पास कराए बिना हो रही इस प्लाटिंग को रोकने के लिए VDA का प्रवर्तन दल पुलिस फोर्स के साथ पहुंचा और बुलडोजर की मदद से दोनों स्थानों पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बिना लेआउट स्वीकृति के प्लाटिंग पूरी तरह गैरकानूनी है और आगे भी इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।