वाराणसी
क्रिकेटर आकाशदीप ने लिया काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का आशीर्वाद

वाराणसी। भारतीय तेज़ गेंदबाज आकाशदीप सोमवार को भक्तिमय अंदाज़ में काशी पहुंचे और काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में अभिषेक कर बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लिया। बिहार के सासाराम से आने वाले आकाशदीप ने गंगाद्वार से जल भरकर मंदिर में चढ़ाया और करीब पाँच मिनट तक ध्यानपूर्वक दर्शन किए। मंदिर परिसर में मौजूद प्रशंसक “हर-हर महादेव” के नारे लगाते हुए उनका उत्साहवर्धक स्वागत करते दिखे। मंदिर के पुजारी ने उन्हें पारंपरिक अंगवस्त्र और माला भेंट की, जिससे आकाशदीप भावुक नजर आए।
दर्शन के बाद आकाशदीप ने काशी की प्रसिद्ध तंग गलियों का आनंद लेते हुए गंगा घाट की ओर सैर की और वहां की लोकजीवन की छवियां अपने सोशल मीडिया पर साझा कीं। काल भैरव मंदिर से बाहर आने के बाद उन्होंने भाजपा के युवा नेता अंबरीश सिंह भोला के साथ गली में बैठकर चाय पी और स्थानीय रीतिरिवाजों के बीच सादगी भरे पलों का आनंद लिया।
सोशल पोस्ट में उन्होंने लिखा, “ना सोना मांगा, ना चांदी मांगी… बस चरणों में जगह, यही वंदना मांगी… महादेव,” जो उनके भक्तिभाव को बयाँ करता है। इस यात्रा ने साफ़ कर दिया कि बदलती बनारस के बीच भी उसकी पुरानी आत्मा और सरलता आज भी जीवित है।