वाराणसी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं द्वारा बीएचयू के मुख्य द्वार पर किया गया उग्र प्रदर्शन
वाराणसी| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं द्वारा बीएचयू के मुख्य द्वार पर व्यापक व उग्र प्रदर्शन किया गया। आपको बताते चले कि तमिलनाडु के तंजावुर में स्थित सेक्रेड हार्ट्स हाई स्कूल में छात्रा लावण्या को धर्म परिवर्तन के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा दबाव बनाने एवं छात्रा द्वारा इस विषय से आहत होकर स्वयं से आत्महत्या करने के प्रकरण पर पूरे देश में इसके विरोध में प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया किंतु अभी तक इस विषय पर तमिलनाडु सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से लावण्या को न्याय दिलाने के संबंध कोई कार्यवाही नही की गई।
इस प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि, “तमिलनाडू की डीएमके शासित स्टालिन की सरकार जिस प्रकार से लावण्या के मौत के गुनहगार ईसाई मिशनरियों को बचाने का प्रयास कर रही ,वह अत्यंत निंदनीय है।
तमिलनाडू सरकार मुख्यालय के सम्मुख, लावण्या के न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ सरकार की बर्बरता ये बताती है कि “तमिलनाडू सरकार और मिशनरी धर्मान्तरण गिरोह में किस तरह से साठगांठ में है।
आज अभाविप काशी प्रान्त केंद्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा मनाव-श्रृंखला बना के , तमिलनाडू सरकार को अपने प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी दी की बहन लावण्या को जल्द से जल्द न्याय दे एवं शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को शीध्र रिहा करे।
व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री शुभम सेठ ने कहा कि तमिलनाडु सरकार को शर्म आनी चाहिए कि एक मासूम छात्रा लावण्या को धर्म परिवर्तन के दबाव मे आत्महत्या करनी पडी। इस प्रकार से कि जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं पिछले कई दिनो से प्रकाश मे आ रही है। कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसे जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले तत्वों को चंद वोटो के लिए संरक्षण देती है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्रा लावण्या ने जो बलिदान दिया है वह व्यर्थ नही जाने देंगे।
अभाविप की काशी महानगर की सहमंत्री जानवी कसेरा ने कहा की जहा नारी शक्ति का सम्मान पुरे देश मे ही नही अपितु पुरे विश्व मे होता है कि वही दुसरी ओर तमिलनाडु मे नारी शक्ति के सम्मान और स्वाभिमान के साथ हुई घटना उनकी तुच्छ मानसिकता को दर्शाती है।
इस मौके पर काशी प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष ,BHU विभाग संगठन मंत्री राहुल राणा,गाजीपुर विभाग संगठन मंत्री रत्नेश,जौनपुर विभाग संगठन मंत्री आशीष ,प्रयाग विभाग संगठन मंत्री प्रभाकर,सुल्तानपुर विभाग संगठन मंत्री शिवांग सोनकर,अनुमेस,आशीष,अखिलेश,सुमित,रविअमन,प्रशांत,रोमित,अनिकेत,क्षितिज उपाध्याय, अरविंद पाण्डेय, अमित तिवारी, आदर्श सिंह, शुभम प्रजापति,अनुराग प्रजापति आदी लोग उपस्थित रहे।