आजमगढ़
प्रधान आलोक यादव को धमकी देना पड़ा भारी, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के जहानागंज ब्लॉक के मसीबीर मौवा गांव निवासी प्रधान आलोक यादव को फोन पर गाली-गलौज और धमकी देना महंगा पड़ गया। जहरीली शराब कांड के आरोपी पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक रमाकांत यादव के करीबी माने जाने वाले आलोक यादव की दबंगई पर पुलिस ने लगाम कस दी है।
सोशल मीडिया पर मृत्युंजय यादव, निवासी रासेपुर जियापुर उत्तरी, को गाली और जान से मारने की धमकी का ऑडियो वायरल होने के बाद तरवा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।पहली बार प्रधान बनने के बाद खुद को माफिया बताने और दबदबा कायम करने की कोशिश करने वाले आलोक यादव की हैकड़ी टूट गई है।
प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ऑडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है और लोग गली-गली इसी मामले पर बातें कर रहे हैं। योगी सरकार की सख्त नीति के तहत अब ऐसे दबंगों और समाज में दहशत फैलाने वालों पर कानून का शिकंजा कसता नजर आ रहा है।