वाराणसी
युवक पर धारदार हथियार से हमला, चाचा समेत दो आरोपी फरार

वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के ढेलवरिया इलाके में आपसी रंजिश के चलते 21 वर्षीय अन्नू सोनकर पर धारदार हथियार और पंच से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आरोप है कि मोहल्ले के ही बच्चा सोनकर और राहुल शर्मा ने इस वारदात को अंजाम दिया।
हमले के दौरान अन्नू को बचाने पहुंचे उनके मित्र सूरज मौर्या (23 वर्ष) के हाथ पर भी धारदार हथियार से वार किया गया। मौके पर लोग जुटने लगे तो हमलावर वहां से फरार हो गये। दोनों घायलों को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से अन्नू की गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
एसओ जैतपुरा बृजेश मिश्रा ने बताया कि दो दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में बच्चा सोनकर, जो अन्नू का रिश्ते में चाचा है और राहुल शर्मा ने यह हमला किया। घटना के समय अन्नू अपने मित्र सूरज मौर्या के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रहा था, तभी दोनों हमलावरों ने बुलाकर पेट, कमर, सीने और पीठ में लगातार वार किए।
परिजनों के अनुसार, ट्रामा सेंटर ले जाने के लिए काफी देर तक एंबुलेंस का इंतजार किया गया, लेकिन जब वह नहीं आई, तो उन्होंने मोटरसाइकिल से ही घायल को ले जाने का फैसला लिया। सूरज मौर्या को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें पकड़े जाने का दावा किया है।