चन्दौली
रेलवे अधिकारियों-समाजसेवियों और बच्चों के सैलाब में दिखी देशभक्ति की अनोखी मिसाल

डीडीयू नगर (चंदौली)। विगत कई वर्षों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में देश के तीनों सेनाओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे भी शामिल रहकर भारत माता की जय बोलते हुए चल रहे थे। यह तिरंगा यात्रा न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा 100 मीटर का लंबा तिरंगा लेकर निकाली गई, जो रामकृष्णा महिला विद्यालय मंदिर से चलकर सर्कुलेटिंग एरिया में राष्ट्रध्वज के पास तक गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीणा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया, जहां पर रेलवे के अन्य अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों की अच्छी-खासी उपस्थिति देखने को मिली। इस कार्यक्रम में कुल आठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को तिरंगा व अंगवस्त्रम देकर उनका स्वागत और सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ओम ऋषि, चंद्रभूषण मिश्रा कौशिक, माला झा, रवि प्रसाद, रवि रंजन, रीना राय, आकांक्षा, दानिश परवेज, आनंद कुमार श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, सोनू सिंह, हिमांशु तिवारी, गुंजन जुनेजा, प्रवीण, अजय कुमार अकेला सहित प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल से प्रबंधक व समाजसेवी दिवाकर सिंह, प्रधानाचार्य आर.पी. सिंह, रामबली, अखिलेश के साथ तमाम अध्यापक-अध्यापिकाएं व खेल से जुड़े काफी स्कूल के बच्चे शामिल रहे। इसके साथ ही अन्य सम्मानित जन व समाजसेवी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रभूषण मिश्रा कौशिक ने की और संचालन संजय शर्मा ने किया।