पूर्वांचल
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने भरा नामांकन, कहा- पिता को असंवैधानिक तरीके से जेल में रखा गया है
मऊ| बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने समाजवादी पार्टी गठबंधन के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी के के तौर पर मऊ सदर विधानसभा सीट से सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन के बाद अब्बास अंसारी ने कहा, ”प्रशासन मेरे पिताजी (मुख्तार अंसारी) के नामांकन में अड़चनें पैदा कर रहा है, जिस वजह से मुझे पर्चा भरना पड़ा। ”
अब्बास अंसारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनके पिता को असंवैधानिक तरीके से जेल में रखा गया है और नामांकन पत्र दाखिल करने में अड़चन पैदा की जा रही है। इसलिए उन्होंने सुभासपा के चुनाव चिह्न पर दो सेट में अपना नामांकन भरा है। अब्बास अंसारी ने आगे कहा कि वह इस बार जनता के मुद्दों पर चुनाव मैदान में जा रहे हैं।
बता दें, मऊ विधानसभा सीट पर मतदान सातवें चरण में सात मार्च को होना है। सुभासपा ने इस सीट से मुख्तार अंसारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। मऊ जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र से 1996 से लगातार पांच बार बाहुबली मुख्तार अंसारी विधायक चुन गए हैं। इस बार चुनाव में मुख्तार अंसारी के स्थान पर उनके बेटे अब्बास अंसारी ने नामांकन भरा है। अब्बास अंसारी 2017 का विधानसभा चुनाव घोसी विधानसभा सीट से लड़े थे, जिसमें वह दूसरे स्थान पर थे। उन्हें फागू चौहान ने हराया था। फागू चौहान इस वक्त बिहार के गवर्नर हैं। उनके सीट खाली करने के बाद उपचुनाव में भाजपा ने फिर से उसी सीट पर विजय राजभर को जीत दिलाकर उस सीट पर कब्जा बरकरार रखा था।