वाराणसी
सारा काम छोड़ सबसे पहले करो मतदान- अनिल जैन
वाराणसी।श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी के एम ए तृतीय सेमेस्टर ,आहार एवम पोषण विज्ञान विभाग की छात्राओं ने डा. दिव्या राय के निर्देशन तथा विभाग की प्रभारी एवम अधिष्ठाता शैक्षणिक डा. अनीता सिंह के सरपरस्ती में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक,परमानंदपुर गांव में स्थित विकास इंटर कालेज में संपन्न हुआ।विद्यार्थियों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया कि उनका एक वोट सरकार के गठन में किस प्रकार सहायक होगा।महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने सचलभाष के मध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि एक मत की बहुत कीमत है इसलिए सभी काम से पहले मतदान करिए,जो राष्ट्र निर्माण में सहायक होता है।जैन साहब ने विभाग के इस कार्य की सराहना भी किया कि अध्यापन के साथ ही सामाजिक सरोकार के कार्यों में भी सहभागिता हमेशा रहती है।विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्या पाल सहित अनेक छात्राएं भी उपस्थित रहीं।