गाजीपुर
लिबास कलेक्शन और तुफैल स्पोर्ट्स एंड मेंस वियर का भव्य उद्घाटन

अब बहरियाबाद में फैशन की नई पहचान
गाजीपुर। बहरियाबाद बाजार स्थित गौसिया मस्जिद के नीचे लिबास कलेक्शन और तुफैल स्पोर्ट्स एंड मेंस वियर का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भारी उपस्थिति ने आयोजन को खास बना दिया। फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक अब्दुल वाजिद अंसारी ने किया।
इस शुभ अवसर पर सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय सहाय, बहरुल उलूम ओरिएंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य अहमद अली तथा प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर एवं शिक्षक मोहम्मद आज़म भी मौजूद रहे।

अपने उद्घाटन संबोधन में अब्दुल वाजिद अंसारी ने कहा कि बहरियाबाद ग्राम सभा में अब तक इस तरह का कोई समर्पित लिबास कलेक्शन नहीं था, जिससे त्योहारों के समय लोगों को कपड़ों की खरीदारी के लिए दूरदराज के क्षेत्रों की ओर रुख करना पड़ता था। लेकिन फिर भी बेहतर क्वालिटी और उचित मूल्य पर कपड़े मिलना चुनौतीपूर्ण था।
अब लिबास कलेक्शन में हर वर्ग और आयु के लिए हर प्रकार के कपड़े उपलब्ध होंगे, जिससे ग्राहकों को क्वालिटी, वैरायटी और उचित मूल्य – तीनों का संतुलन मिलेगा। उन्होंने कहा कि बहरियाबाद कस्बा तेजी से व्यापारिक विकास की ओर अग्रसर है, जहां नए-नए प्रतिष्ठान खुलने से स्थानीय जनता को विभिन्न जरूरतों की पूर्ति स्थानीय स्तर पर ही संभव हो रही है।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों – अब्दुल रहमान उर्फ बेचू, अनवर अंसारी, गुलाम साबिर, फिरोज खान, नसरुल्लाह अंसारी, अभय श्रीवास्तव, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद तुफैल, रियासत अली, सुहैल अंसारी, इनामुल हक, अकरम अंसारी, सलमान अंसारी, रेहान अंसारी, टिंकू सोनकर, मोहम्मद अली, रविंद्र विश्वकर्मा, संतोष मद्धेशिया, विशाल सेठ और टीपू लाल श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।