चन्दौली
समाज सेवा में मिसाल बना जीवक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर

नेत्र, स्त्री व सामान्य रोगों के लिए लगाया गया विशेष शिविर, मिला निःशुल्क परामर्श और दवा
चंदौली। जनपद के डीडीयू नगर स्थित कमलापुर एकौनी के जीवक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सौजन्य से पिछले कई वर्षों से लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन हर वर्ग के गरीब से गरीब मरीजों के लिए किया जाता है। इसी के साथ हर मंगलवार व शुक्रवार को खुद हॉस्पिटल में भी निःशुल्क कैंप आयोजित किया जाता है। यदि देखा जाए तो यह हॉस्पिटल समाज सेवा में सबसे बेहतर कार्य कर रहा है।
इसी कड़ी में 4 अगस्त, दिन सोमवार को साहूपुरी गांव स्थित महर्षि वेदव्यास शिव मंदिर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न रोगों के लगभग 125 मरीजों को परामर्श एवं दवाएं पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की गईं। यह निःशुल्क शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला।
इस शिविर में स्त्री रोग से संबंधित 35 मरीज, जनरल रोग के 30 मरीज तथा नेत्र रोग के 60 मरीज पाए गए। इस कैंप में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के द्वारा ही सारा इलाज एवं परामर्श किया गया, जिसमें महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. संध्या यादव (गायनोलॉजिस्ट), डॉ. उपेंद्र श्रीवास्तव (जनरल रोग विशेषज्ञ), डॉ. अभिनव सिंह एवं डॉ. रंजन त्यागी (नेत्र रोग विशेषज्ञ) उपस्थित रहे।
डॉ. उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस निःशुल्क कैंप का संपूर्ण मैनेजमेंट प्रदीप सिंह (ऑप्टोमेट्रिक सहायक) एवं संदीप कुमार गौतम द्वारा किया गया। इसी के साथ यदि कैंप का कोई मरीज दिखाने से वंचित रह गया हो तो वह अस्पताल पर आकर वही कैंप वाला पर्चा दिखाकर निःशुल्क इलाज करवा सकता है।
किसी विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें:
📞 9598689029 / 9451043933 / 6307405610