गाजीपुर
एसडीएम ने नाव से किया बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण, राहत कार्यों में आई तेजी

जमानिया (गाजीपुर)। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने जमानिया क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का स्तर लगातार बढ़ने से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी जमानिया ज्योति चौरसिया ने क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी और कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के साथ नाव से बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने खेतों, घरों और रास्तों में भरे पानी की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
एसडीएम ज्योति चौरसिया ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है जहां आवश्यक राहत सामग्री जैसे खाद्य पैकेट, पीने का पानी और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।
क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है और संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्त की जा रही है। प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय पर निपटा जा सके।
उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए बचाव दल और परिवहन व्यवस्था पहले से तैयार रखी गई है। प्रशासन स्थानीय नागरिकों से अपील कर रहा है कि वे अफवाहों से बचें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।