वाराणसी
शहर उत्तरी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल एंबुलेंस से पहुंचे अपना नामांकन करने
वाराणसी। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वाराणसी नामांकन अपने अंतिम दौर में हैं। वाराणसी में अब सिर्फ 3 दिन ही नामांकन के बचे हैं। ऐसे में ज़्यादातर प्रत्याशी सोमवार को नामांकन कर रहे हैं। नामांकन के लिए जिला मुख्यालय पहुँच रहे प्रत्याशी चर्चा का विषय भी बन रहे हैं। उन्ही में से एक हैं शहर उत्तरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ आशीष जायसवाल, डॉ आशीष अपना नामांकन करने के लिए एम्बुलेंस से पहुंचे। उन्होंने नामांकन के पहले कहा कि उनकी प्राथमिकता स्वास्थ्य समस्या को राजनीति में प्रथम प्राथमिकता बनाना है ताकि प्रदेश की और देश की स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृण हो सके।
दो एम्बुलेंस के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे आप प्रत्याशी डॉ आशीष जायसवाल से जब पूछा गया कि आप एम्बुलेंस से आये हैं, इसकी कोई ख़ास वजह तो डॉ आशीष जायसवाल ने कहा कि एम्बुलेंस से आने का उद्देश्य यही था कि समाज में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृण हो जो की एकदम खराब है। आम आदमी को समय से और उचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती है जिस कारण वह असमय काल के गाल में समा जाता है। ऐसे में हमारा उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधा को सुदृण बनाने को राजनीति की प्रथम प्राथमिकता में लाना है।
उन्होंने बताया कि वह बीएचयू में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर थे और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृण करने के लिए वहां से इस्तीफा देकर जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया और आम आदमी पार्टी से शहर उत्तरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं।