Connect with us

गाजीपुर

बहरियाबाद में जलजमाव से बढ़ी मुसीबत, नालियों में ढक्कन न होने से राहगीर परेशान

Published

on

गाजीपुर। जनपद के बहरियाबाद स्थित पानी टंकी से परमानपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बने पक्की नालियों की हालत इन दिनों गंभीर समस्या बन गई है। लगभग तीन सौ मीटर लंबे इस मार्ग पर तीन माह पूर्व पक्की नालियों का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नालियां पूरी तरह से मिट्टी और कचरे से भर गई हैं। जल निकासी की व्यवस्था ठप हो जाने से सड़क किनारे जलजमाव आम समस्या बन चुकी है।

सबसे बड़ी समस्या यह है कि नाली निर्माण के बाद ढक्कन नहीं लगाए गए। परिणामस्वरूप बरसात के दिनों में नालियों में कूड़ा और मिट्टी भर जाती है, जिससे कई जगहों पर पानी सड़ रहा है और मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। यही नहीं, खुले नालियों में राहगीर गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

मुख्य सड़क के दोनों ओर बनी इन नालियों ने राहगीरों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं। शाम के समय जब दुकानें खुली रहती हैं, तो उनके सामने मोटरसाइकिल और साइकिलें खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे मुख्य तिराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और आवागमन बाधित होता है।

स्थानीय दुकानदारों और आम जनता ने प्रशासन से मांग की है कि नालियों पर तत्काल प्रभाव से ढक्कन लगाए जाएं, ताकि जल निकासी की समस्या से निजात मिल सके और मच्छरजनित बीमारियों से बचाव संभव हो।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page