चन्दौली
मानसून में ट्रैक सुरक्षा के लिए रेलवे की विशेष निगरानी अभियान शुरू

वाराणसी/चंदौली। पूर्वांचल में भारी मानसूनी बारिश और बाढ़ से आम नागरिक ही नहीं बल्कि रेलवे प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है। चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर से होकर गुजरने वाले मुख्य रेलवे ट्रैक पर अब अतिरिक्त निगरानी शुरू कर दी गई है। खासतौर पर उन ट्रैक सेक्शनों पर जो नदी किनारे स्थित हैं, वहाँ कटाव रोकने और पटरियों को सुरक्षित रखने के लिए बोरी, स्टोन और बोल्डर जमा किए जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने संबंधित मंडलों और ज़ोन को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि जलभराव वाले क्षेत्रों में ट्रैक किनारे की मिट्टी को मजबूती दी जाए ताकि बारिश से कोई ढीलापन या दरार न उत्पन्न हो।
रेलवे की यह सतर्कता खासतौर पर उन स्थानों पर ज़रूरी है, जहाँ पिछले वर्षों में बारिश के चलते ट्रैक के आसपास कटाव या क्षति देखी गई थी। उदाहरण के तौर पर, अवधूत भगवान राम हाल्ट से लेकर डोमरी गांव तक के सेक्शन में हर मानसून में जलभराव की स्थिति बनती है, जिससे ट्रैक की सुरक्षा को खतरा रहता है। इस बार रेलवे ने पहले से ही बोरी, कट स्टोन और बोल्डर की सप्लाई सुनिश्चित कर दी है।
रेल पटरियों की मजबूती और संरचनात्मक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए यह कार्यवाही जारी है। हावड़ा से पीडीडीयू होते हुए वाराणसी कैंट तक की लाइनों पर विशेष नजर रखी जा रही है क्योंकि ये मार्ग न सिर्फ पूर्वी भारत बल्कि उत्तर-पूर्व राज्यों को भी जोड़ता है। रेलवे की ओर से जारी इस सतर्कता और तैयारियों से यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों की आवाजाही सुरक्षित बनी रहेगी और किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सुविधा होगी।