वाराणसी
वाराणसी में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 5 और 6 अगस्त को सभी स्कूल रहेंगे बंद

वाराणसी। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वाराणसी जनपद में संचालित सभी बोर्डों – जैसे बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई एवं संस्कृत बोर्ड से जुड़े प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 5 अगस्त और 6 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे।
प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें।
यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव किया जा सके।जिला प्रशासन द्वारा लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है और परिस्थितियों के अनुसार आगे के निर्णय लिए जाएंगे।