गाजीपुर
सादात रेलवे स्टेशन पर उखड़ी अर्थिंग प्लेटें बनीं खतरा, यात्री हो रहे घायल

गाजीपुर। जिले के सादात रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। प्लेटफार्म पर लगे हर बिजली के खंभे के पास जमीन में लगी अर्थिंग प्लेटें, जिनका कार्य विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है, अब यात्रियों के लिए दुर्घटना का कारण बन रही हैं। प्लेटफार्म की फर्श के भीतर ढंकी गई ये प्लेटें कई जगहों से उखड़ चुकी हैं और जमीन से बाहर निकल आई हैं।
इस कारण कई यात्री इन उखड़ी प्लेटों में फंसकर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। यह स्थिति यात्रियों के लिए न केवल शारीरिक चोट का कारण बन रही है, बल्कि विद्युत जोखिम को भी बढ़ा रही है। अर्थिंग प्लेटें इलेक्ट्रिकल सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए अनिवार्य होती हैं। जब ये अस्थिर हो जाएं, तो यह यात्रियों को बिजली के झटके से भी खतरे में डाल सकती हैं।
स्थानीय निवासी दिलीप जायसवाल, मनोज कुमार जायसवाल, डब्लू मोदनवाल, अनिल कुमार, काशी कुशवाहा और रामबचन ने बताया कि उन्होंने कई बार इस समस्या की ओर रेलवे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्टेशन मास्टर एस एन सिंह का कहना है कि इस विषय में ट्रेक्शन रेलवे डिपार्टमेंट (टीआरडी) औड़िहार को समय-समय पर अवगत कराया गया है, पर अब तक समाधान नहीं हो पाया है।
स्थिति यह है कि सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक इन प्लेटों की मरम्मत या पुनःस्थापना न होना, रेलवे प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है। जब तक इस दिशा में तत्काल और प्रभावी कदम नहीं उठाए जाते, तब तक सादात रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए एक खतरनाक स्थल बना रहेगा।