मिर्ज़ापुर
स्कार्फ अलंकरण कर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के स्काउट्स ने नव नियुक्त DM का किया स्वागत

समाचार विवरण:विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस के अवसर पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मीरजापुर के स्काउट गाइड कब बुलबुल ग्रुप के छात्रों ने स्काउट शिक्षक सुरेश कुमार और संजय कुमार के नेतृत्व में नव नियुक्त जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार का उनके कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान छात्रों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर स्कार्फ पहनाया और अपने जनपद में स्वागत की परंपरा निभाई।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम, विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी स्कार्फ पहनाकर स्कार्फ दिवस मनाया गया। बच्चों ने इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी ने कहा कि स्कार्फ केवल एक कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि यह स्काउट्स की उस प्रतिज्ञा का प्रतीक है, जिसमें यह संकल्प होता है कि जैसे संसार को हमने पाया है, उससे बेहतर बनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए छोड़ें।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के स्काउट्स विगत 16 वर्षों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते आ रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह और अपराजिता सिंह ने बच्चों को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं प्रधानाचार्या मिठ्ठू बनर्जी, अर्पिता मुखर्जी और सीबीएसई स्काउट कोऑर्डिनेटर कृष्ण मोहन शुक्ल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों की सराहनीय भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की।