Connect with us

चन्दौली

पीडीडीयू जंक्शन पर पकड़ी गई 81 लाख की बेहिसाब नकदी, चार गिरफ्तार

Published

on

चंदौली। जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन पर शुक्रवार को एक बार फिर लाखों रुपये की नकदी बरामद हुई है। जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 से कुल 81,33,150 रुपये बरामद किए। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो नकदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। बरामद नकदी को कार्रवाई के लिए वाराणसी आयकर विभाग के सुपुर्द किया गया।

चेकिंग अभियान शुक्रवार की भोर 4 बजे शुरू हुआ, जब दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। उनकी पहचान महाराष्ट्र के सांगली जिले के प्रेम पाटिल (23) और रोहित कोली (19) के रूप में हुई। दोनों के पास से पिट्ठू बैग में कुल 52 लाख रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में दोनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिससे मामले में आयकर विभाग की संलिप्तता बढ़ गई।

इसी दिन शाम के समय प्लेटफार्म पर दो अन्य संदिग्धों को एक भारी झोले के साथ रोका गया। पूछताछ में वे घबरा गए और झोले में खाने-पीने का सामान होने का दावा किया। जब झोला खोला गया, तो उसमें नोटों की गड्डियां मिलीं। दोनों की पहचान जौनपुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार (31) और प्रयागराज निवासी आशीष कुमार मिश्रा (37) के रूप में हुई। इनके पास से 29,33,150 रुपये बरामद हुए।

पकड़े गए चारों व्यक्तियों से पूछताछ में कोई वैध कागजात या धन का स्रोत नहीं मिल सका। इसके बाद सभी को आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया गया। यह मामला उस घटना के ठीक पांच दिन बाद आया है जब 27 जुलाई को इसी जंक्शन पर गुरुमुखी एक्सप्रेस से 29.67 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई थी।

पीडीडीयू जंक्शन लगातार नकदी की बरामदगी के मामलों में चर्चा में है, खासकर त्योहारों से पहले के समय में जब अवैध धन के लेनदेन की संभावना बढ़ जाती है। बार-बार हो रही इस तरह की घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को उजागर करती हैं, वहीं यह सवाल भी उठाती हैं कि इतनी बड़ी रकम कहां से आ रही है और किस उद्देश्य से ले जाई जा रही है।

Advertisement

वाराणसी आयकर विभाग ने चारों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और आय की स्रोत की जांच की जा रही है। यह देखना बाकी है कि इस नकदी का संबंध किसी बड़ी वित्तीय अनियमितता से है या नहीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page