वाराणसी
रविदास घाट से अस्सी घाट तक की गई सफाई
रविदास जयंती के पूर्व नमामि गंगे ने रविदास घाट से अस्सी घाट तक जगाई स्वच्छता की अलख”
वाराणसी| संत रविदास जयंती के पूर्व 13 फरवरी रविवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने संत रविदास घाट से अस्सी घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया । गंगा किनारे पड़े कूड़े – कचरे को समेटकर कूड़ेदान तक पहुंचाया । रविदास घाट से अस्सी घाट तक की गंगा किनारे बिखरे हुए पॉलिथीन, गंदे कपड़े एवं गंगा को प्रदूषित कर रही अन्य सामग्रियों को बटोरा । लाउडस्पीकर द्वारा अस्सी घाट पर उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया । संत रविदास द्वारा दी गई प्रेरणा को आत्मसात कर सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि संत रविदास हम सभी के मार्गदर्शक हैं । रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में दूर-दूर से लोग रविदास घाट और अस्सी घाट पर आते हैं । हमारे पुण्य पवित्र घाटों की स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है । रविदास घाट से अस्सी घाट तक सफाई कर हमने जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया है । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जयसवाल, सारिका गुप्ता, रश्मि साहू , पुष्पलता वर्मा रेनू जायसवाल, सोनू , पंकज अग्रहरि, अनिल चौहान आदि उपस्थित रहे ।